Entries by rajyogi

आंतरिक बल -752

– होनी अनहोनी 

-अनहोनी यानी कि अनपेक्षित, अकस्मात् होने वाली घटना  ।

– क्या  हम अमुक घटना को रोक सकते थे?

-हम साधारण मानव  दृष्टि से बहुत से उपाय बताते है कि ऐसा करने से अमुक घटना रुक सकती थी ।

आन्तरिक बल 130

  • मानसिक शक्ति
  • स्थूल उर्जा विद्युत, चुम्बक,  गर्मी, प्रकाश के रुप में देखी जाती है ।
  • इन  शक्तियों का उत्पादन कहीं और होता है।
  • तेल  डाल  देने से पानी की सतह पर फैल जाता है ।

आंतरिक बल 730

  • व्यवहार और परमात्मा
  • जब जब अति धर्म की ग्लानि होती है तब तब परमपिता परमात्मा अवतार लेते है ।
  • धर्म ग्लानि अर्थात आध्यात्मिक जीवन अंधकारमय बन जाता है ।
  • अनेक प्रकार के कुसंस्कारों और अंधविश्वासों से मानव ग्रस्त हो जाता है ।

आंतरिक बल 729

  • बालको की उन्नति और व्यवहार
  • आज का बालक ही अगली पीढ़ी का स्वामी है ।
  • आज की बालिका अगली पीढ़ी की मां बनेगी ।
  • बच्चे भगवान की नई प्लेनिंग है ।

आंतरिक बल 728

  • बच्चों के प्रति व्यवहार में आत्म गौरव का भाव रखें ।
  • हमें पता होना चाहिये कि बच्चे में खूबियों कैसे विकसित की जाती हैँ
  • बच्चे में आत्म गौरव तब पैदा होता है जब हम बच्चे क़ी बात को सुनते हैँ ।
  • आज अभिभावक जरूरत से ज़्यादा व्यस्त हैँ ।

आंतरिक बल 727

  • बच्चों के प्रति व्यवहार में आदर का भाव रखें
  • आप के परिवार का भविष्य क्या होगा तथा देश का भविष्य क्या होगा ?
  • ये दो सवाल सभी के मस्तिष्क में रहते है ।
  • जितना आप का अपने बच्चों के प्रति सम्मान का भाव होगा और व्यवहार होगा उतना ही आप के परिवार का भविष्य महान होगा ।

आंतरिक बल 726

  • बच्चे और व्यवहार
  • बच्चे एक बेल के पौधे के समान है ।
  • बेल की जितनी देखभाल की जाती है वह उतनी ही फलती फूलती है और उसी दिशा में बढ़ती जाती है जिस दिशा में उसे बढ़ाना चाहते है ।
  • धन दौलत व अन्य साधन विश्व के सभी लोगो के पास भिन्न भिन्न है ।

आंतरिक बल 725

  • ऑफीस और व्यवहार |
  • आफिस में हर बात पर उलझना ठीक नहीं ।
  • कुछ बाते आप को बुरी लग सकती है ।
  • उन्हे लेकर बेवजह लड़े झगड़े नहीं ।

आंतरिक बल -724

  • बास द्वारा इमोशनल अत्याचार और व्यवहार |
  • जब बॉस सदा ही नीचा दिखाने का प्रयास करता है और उस से परेशान हो कर आप नौकरी छोड़ देते है तो यह इमोशनल अत्याचार है |
  • ये परिस्थिति तब बनती है जब हम बॉस के साथ किसी विषय पर ऊंची आवाज में बात करते है तो वह चिढ़ जाता है, वह समझता है क़ि आप ने उसकी बेजती की है ।
  • इसलिए वह अत्याचार पर उतर आता है ।

आंतरिक बल -723

  • इमोशनल अत्याचार और व्यवहार |
  • किसी व्यक्ति अथवा प्राणी पर निर्दयतापूर्वक किए गये उत्पीड़न के व्यवहार को अत्याचार कहते हैँ ।
  • संस्था में या घर के लोग कहे क़ि आप कोई भी काम सही नहीं करते हो, ऐसा लगता है कि तुम्हारे पास दिमाग है ही नहीं ।
  • तुम्हारा मलिक अगर कहता है क़ि आप को केवल काम बिगाड़ना आता है और कुछ आता-जाता नहीं है ।